टिहरी
गुरूवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावे/आपत्तियों के निस्तारण एवं अन्तिम प्रकाशन की तिथि विस्तारित के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 जनवरी, 2023 से 26 दिसम्बर 2023 तक सभी छः विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत फार्म 7 मंे कुल 29 हजार 753 फार्म जमा हुए, जिनमें से 25 हजार 803 स्वीकृत प्रपत्रों को ईरोल में अद्यतन किया गया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की सूची उपलब्ध कराने के साथ ही गत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सहयोग करने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर मोबाइल प्रदर्शन वैनों के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम-वीवीपैट प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है, यह अच्छा मौका है जांचने/देखने के लिए। जिलाधिकारी ने सभी दलों से कहा कि पोलिंग बूथों के संबंध में कोई इश्यू हो तो अवगत करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शक्तिलाल शाह, प्रदेश सचिव बसपा सुशील पाण्डेय, जिलाध्यक्ष कांग्र्रेंस राकेश राणा, सदस्य जन कल्याण समिति सफर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।