जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दिशा निर्देशन मे आपदा राहत कार्य लगातार जारी है

Spread the love

टिहरी

जनपद क्षेत्रान्तर्गत गत दिनों प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि/भूस्खलन/बाढ़ से सड़कों, खेतों/फसलों, सिंचाई नहरों, पेयजल लाइनों, विद्युत लाइनों आदि अन्य परिसम्पितियों को काफी नुकसान हुआ।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सभी संबंधित विभागों द्वारा लगातार आपदा राहत के कार्य जारी हैं। सीवीओ आशुतोष जोशी ने बताया कि तहसील बालगंगा में आपदा में तोली में 08 पशु क्षति हुई, जिसमें से 04 पशु शव प्राप्त हुए, जिसका 95 हजार की राहत राशि वितरित कर दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा तिनगढ़ और बूढ़ाकेदार में 19 बैग (24 किग्रा. प्रति बैग) कुल 456 किग्रा कॉम्पेक्ट फीड ब्लॉक वितरित किया गया। बूढ़ाकेदार में 04 पशुहानि तथा पिनस्वाड़ में 03 पशुहानि हुई थी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जखन्याली में 02 फीड ब्लॉक वितरित किये गये तथा मुयालगंाव में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया।

जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कोट विशन गदेरा पैदल मार्ग के सुरक्षात्मक कार्यों में 13 मजदूर काम कर रहे हैं। 20 मजदूर विनकखाल-भिगुन मोटर मार्ग के किमी. 04 गैबियन दीवार भरान में लगी है तथा एक जेसीबी और टिपर भिगुन में काम कर रही है। जखाना में एक जेसीबी मलबा हटाने और रोड़ खोलने के कार्य मंे लगी है। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई प्रथम द्वारा बूढ़ाकेदार से पिंसवाड़ मोटर मार्ग के किमी 01 मंे 50 मजदूर लगे हैं, एक पोकलैण्ड मशीन, एक जेसीबी, एक ट्रेक्टर तथा 02 मिक्चर नदी में लगे हैं। किमी 08 से 20 मंे एक जेसीबी काम कर रही है। किमी 01 से 08 में 15 मजदूरों द्वारा पैदल रास्ता बना दिया गया है तथा घोड़ा-खच्चरों का रास्ता ठीक किया जा रहा है। आपदा राहत शिविर विनकखाल में 68 परिवारों के लगभग 200 व्यक्तियों के भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!