टिहरी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल द्वारा जिलों मैं संयोजको की नियक्ति की गई है । देहरादून प्रदेश कार्यालय मैं आयोजित कार्यक्रम मे जिला संयोजको की सूची जारी गयी है। जिसमें टिहरी जिले से दिनेश कुमार कोहली और हर्षपाल मिश्रा को जिला संयोजक नियक्त किया गया है। इस मौके पर नवनियुक्त जिला संयोजक दिनेश कुमार कोहली ने बताता कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन वह ईमानदारी कर्तावनिस्ता से पूर्ण करगें और पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है।
बलवंत रावत
संपादक