सामुदायिक भवन के सौंदर्य करण के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग

Spread the love

” सामुदायिक भवन के सौन्दर्यीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के क्वीली पट्टी के अन्तर्गत ग्राम मैदार में बने सामुदायिक बहुउद्देशीय भवन निर्माण के बाद उसके सौंदर्यीकरण एवं पुश्ता निर्माण कार्य किए जाने हेतु बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के संस्थापक जगत सिंह असवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल पावर ग्रिड कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक राकेश मेहता ,सहायक प्रबंधक दिनेश सिंह विष्ट से मिला, पोखरी सौंटियाल गांव ( फफराना ) में शिष्ट मंडल ने मांग की है कि बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के अनुरोध पर टी एच डी सी कोटेश्वर परियोजना के द्वारा सेवा मद से बहुउद्देशीय भवन निर्माण कार्य किया गया है लेकिन उसके बाद भवन के तीन ओर पुश्ता निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक है साथ ही सौंदर्यीकरण भी किया जाना है। जिसके लिए धनराशि की आवश्यकता है। पावरग्रिड कारपोरेशन यदि अपने सेवा मद से धनराशि स्वीकृत करें तो सामुदायिक भवन में आयोजित होने वाली गतिविधियां संचालित हो सकती हैं । बताते चलें कि बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति विगत कई वर्षों से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग कर रही थी जिसमें हनुमान धाम बनाना,एवं निर्धन लोगों की सेवा करना , गरीब कन्याओं की शादी इस भवन में करना, तथा सामाजिक समरसता की बैठकें आयोजित करना, वृद्ध लोगों के लिए पुस्तकालय ,रहन सहन आदि कार्य करने का उद्देश्य है।भवन निर्माण के लिए मैदार गांव निवासी पूर्व शिक्षक मोर सिंह असवाल ने अपनी भूमि दान दी है पावरग्रिड कारपोरेशन फफराना पोखरी के उप महाप्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक को ज्ञापन देने वालों में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति संरक्षक जगत सिंह असवाल, विनोद चौहान प्रधान मणगांव, रामलाल गैरोला प्रधान दाबडा, चन्दन सिंह पयाल पूर्व प्रधान कोट पयालगांव, श्रीमती किरन विजल्वाण प्रधान पलोगी,भारती सजवाण प्रधान दंदेली शामिल रहे, शिष्ट मंडल ने कहा कि यह भवन ग्राम सभाओं के जरुरत मंद लोगों के बहुउद्देशीय कार्यों के लिए संचालित होना है। उप महाप्रबंधक राकेश मेहता ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी टिहरी से स्वीकृति लेने के बाद धनराशि स्वीकृत की जायेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!