स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथोल मे शिक्षा विभाग और गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

Spread the love

*हे0न0ब0ग0 केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा विभाग और गृहविज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष -2023 के उपलक्ष्य में पोस्टर और क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया*
आज दिनांक 09.12.2023 को स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में शिक्षा विभाग एवं आयोजक गृह विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष-2023 (International Year of Millets- IYM) पर पोस्टर और क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में बी0एड0 और गृह विज्ञान विभाग के समस्त छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में ग्रुप- D प्रथम, ग्रुप – C द्वितीय, ग्रुप – A तृतीय और ग्रुप – B ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। क्विज़ प्रतियोगिता में ग्रुप – A प्रथम, ग्रुप – D द्वितीय और ग्रुप – C तृतीय और ग्रुप – B ने चतुर्थ स्थान पर रहे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 सुनीता गोदियाल ने स्वास्थ्य संरक्षण और बौद्धिक संरक्षण के आधुनिक परिप्रेक्ष्य में मोटे अनाज के विशेष महत्त्व पर प्रकाश डाला एवं आयोजक गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ0 अर्चना शाह ने आज के परिप्रेक्ष्य में मनुष्य के सर्वांगीण विकास में मोटे अनाज की भूमिका पर सारगर्भित बीज वक्तव्य के साथ प्रकाश डाला । पर्यवेक्षक के रूप में समाजशास्त्र विभाग की डॉ0 आराधना बधानी ने सारगर्भित व्याख्यान के द्वारा समस्त छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विभाग के अन्य सभी शिक्षक डॉ0 कौशल किशोर बिजल्वाण,डॉ0 दीवान सिंह राणा, डॉ0 कुसुम नेगी, डॉ0 निधि सजवाण,डॉ0 अंकिता बिष्ट, डॉ0 कंचन पन्त,रोहणी सिंह,गौरव तड़ियाल एवं अनिल उपस्थित रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!