कठुड गावँ के ग्रामीणों की सराहनीय पहल” ‘ जमीन बचाने के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित

Spread the love

” सराहनीय पहल” ‘ जमीन बचाने के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित ‘

विकास खंड चम्बा के धार अकरिया पट्टी में कठूड गांव निवासियों ने बाहरी व्यक्तियों को जमीन नहीं बेचने के लिए ग्रामपंचायत की बैठक आयोजित की , श्रीमती बिमला देवी प्रधान ग्राम पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में चर्चा की गई कि आजकल कुछ बाहरी व्यक्ति विचौलियों के माध्यम से जमीन खरीदने का प्रयास कर रहे हैं, ग्राम निवासियों ने कहा कि ‘अपनी भूमि अपनी पहचान ‘ बनाये रखना जरूरी है। ग्रामीणों ने चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे धर्म के लोग भी जमीन खरीद सकते हैं साथ ही अन्य लोगों द्वारा जब जमीन खरीदी जाती है तो हमारे जल,जंगल व खेतों के रास्तों पर कब्जा कर देते हैं । बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन क्रय विक्रय करने पर हमारी आस्था, संस्कृति, रीति-रिवाजों पर भी प्रभाव पड़ता है। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि पूर्व में जो भूमि विक्रय की गई है उस पर यदि कोई अन्य प्रकार का निर्माण किया जायेगा तो सभी निवासी एतराज करेंगे। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है, हस्ताक्षर करने वालों में आनन्द सिंह,जबर सिंह, बीर सिंह असवाल,सोहन सिंह, बगवाल्या सिंह असवाल, भगत सिंह, राजपाल सिंह, गीता देवी,पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, सुलोचना, सरस्वती, सहित अन्य ग्रामीणों शामिल हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!