सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा की सराहनीय पहल शराब नहीं संस्कार कार्यक्रम के तहत अभी तक 180 से अधिक शादियां कराई गई है टिहरी विधायक ने भी की सराहना

Spread the love

टिहरी

क्यारी मोलधार निवासी अंकिता नेगी व शंकर बिजल्वान की शादी बिना शराब के सम्पन्न हुई। सुशील बहुगुणा के द्वारा चलाई गई मुहिम शराब नही संस्कार के तहत अभी तक 180से अधिक शादी सुशील बहुगुणा के द्वारा कराई गई हैं। जिसके तहत शराब मुक्त शादी करने पर दूल्हा व दुल्हन को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाता है व दुल्हन को सगुण के तौर पर मेहमान हेतू पिठांई व दूल्हे के मेहमान हेतू बुरांश का जूस दिया जाता है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि सुशील बहुगुणा की यह मुहिम समाज को नशामुक्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। किशोर उपाध्याय के द्वारा दुल्हा शंकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अंकिता नेगी के पिता देव सिंह नेगी ने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाए जाने हेतु सभी को प्रयास करना चाहिए। दुल्हा शंकर के भाई अक्षत बिजल्वान ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वह शराब नही संस्कार की मुहिम को आगे बढ़ाने में बढ़ चढ़ कर भाग लें।
इस अवसर पर जगदीश बडोनी मुरारी लाल रोशन लाल वंशवादी लाल महेश अभिषेक चन्द्र कला बिजल्वान गिरधारी लाल बिजली आदी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!