टिहरी
नगर पालिका परिषद देवप्रयाग और राजस्व विभाग पौड़ी गढ़वाल द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर के रामकुंड घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय के अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर में स्वच्छता अभियान,पर्यावरण मित्रों हेतु स्वास्थ्य शिविर, नगर क्षेत्र के स्कूल कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता, सोर्स सेग्रीगेशन, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक,कार्यक्रम किए जाएंगे। और 2 अक्टूबर को उत्कृष्ट कार्य करने वाले और कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। स्वछता अभियान में नगर पालिका से प्रधान सहायक सुरेश पंत,मनीष भट्ट, मदन सिंह, राजेंद्र कुमार, राजस्व विभाग पौड़ी से राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक अ.ज.से. संस्था से इंद्र दत्त रतूड़ी, और पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।