टिहरी
आज रानीचोरी में मानवाधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा जेल में बंदियों को संस्था के द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए सिविल जज श्री आलोक राम त्रिपाठी के द्वारा संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा व सुषमा बहुगुणा व सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान में आने पर सिविल जज श्री आलोक राम त्रिपाठी महोदय जी का शाल ओढ़ाकर कर और मोमेंट को देकर सम्मान किया गया । कवि श्री सोमवारी लाल सकलानी जी तथा एडवोकेट राजपाल मियां जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने सिविल जज महोदय जी के द्वारा जिन महिलाओं ने संस्था में रोजगार के क्षेत्र में सराहनीय ने कार्य किया है उनको भी सम्मानितकिया गया ।जिसमें श्रीमती विजय लक्ष्मी ममगाईं श्रीमती मीना कोठारी श्रीमती अंजली श्रीमती सुचिता कोठारी शामिल है इस अवसर पर कवि श्री सोमवारी लाल सकलानी जी एडवोकेट श्री राजपाल मियां जी डॉ0 विजय किशोर बहुगुणा जी उद्यमी सुषमा बहुगुणा निशा रावत नरेंद्र नेगी उपस्थित थे इस अवसर पर सिविल जज महोदय आलोक राम त्रिपाठीजी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि रोजगार के क्षेत्र में बंदियों को किस प्रकार से जोड़ा जाए इस पर भी विचार विमर्श किया। तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित होने पर संस्था को शुभकामनाएं दी।