राष्ट्र के भविष्य निर्माता है बच्चे प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी

Spread the love

राष्ट्र के भविष्य निर्माता है बच्चे – नेगी ।
प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक थौलधार (रामगढ़) में राजकीय इंटर कॉलेज बेरग्नी क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विधायक श्री नेगी जी द्वारा चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री नेगी ने कहा छात्र छात्रा राष्ट्र समाज के भविष्य के निर्माता होते हैं सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राएं निरंतर देश प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा में क्षेत्र का नाम और परिवार का नाम रोशन करते हैं। मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं
आज का युग प्रतिस्पर्धा का है इसलिए अभी से भविष्य के प्रति सचेत होने की आवश्यकता है आज ही अपना लक्ष्य तय करके जुट जाओ और जब तक सफलता हासिल न हो परिश्रम करते रहना होगा । उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है जिसको संरक्षण संवर्धन एवम सही मार्गदर्शन देना हमारा कर्तव्य है । आज हम जो पौध रोप रहे हैं वो वट वृक्ष के रूप में बन कर तैयार होगा । उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करके उनका उत्साहवर्धन करना एवम अन्य बच्चो को प्रोत्साहित करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है जिससे वो समाज का जिम्मेवार नागरिक बन कर देश प्रदेश क्षेत्र गांव का नाम रोशन कर सके।
छात्र छात्रा सम्मान समारोह में विधायक विक्रम सिंह नेगी जी के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत बुटोला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रजा खेत के अध्यक्ष श्री मान सिंह रौतेला पीसीसी सदस्य नरेंद्र राणा पीसीसी सदस्य कुलदीप पवार, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव राजकीय इंटर कॉलेज बेरग्नी प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृषाली, बुद्धि रावत, विक्रम राणा, नरेंद्र रावत, विजेंद्र रावत गुड्डू, मनीष कुकरेती, प्रधान सुरेश राणा, प्रधान प्रतिनिधि विनोद रावत, प्रधान सुमेर सिंह, प्रधान रवि सेमवाल, मंगल सिंह, प्रधान संदीप रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय लाल, शिक्षक, स्कूली बच्चे,अभिभावक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!