ऐतिहासिक 116 वर्ष से चले आरहे जोलजीबी मेले का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेगें उद्धाटन ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हेलीकॉप्टर द्वारा अपराहन 1 बजे जनपद के एसएसबी कैम्प ज्योग्यूड़ा हैलीपैड जौलजीबी पहुंचेगें। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी अपराहन 1:35 बजे कार्यक्रम स्थल जौलजीबी पहुंचकर जौलजीबी मेला-2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तदुपरांत अपराहन 3 बजे एसएसबी कैम्प हैलीपैड जौलजीबी से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।