मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण

Spread the love

टिहरी

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को आपदाग्रस्त घुत्तू क्षेत्र के मेंढू सिंदवाल गांव, पुजार गांव, भल्डगांव, गवाणा आदि गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा क्षति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रा.इ.का. घुत्तू में आपदाग्रस्त क्षेत्रांे के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक उनकी समस्याओं को सुना।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल लाइनों, विद्युत लाइनांे के सुचारीकरण की कार्यवाही प्रगति पर है। घुत्तू क्षेत्र मंे आपदा से बाधित ग्राम खाल, गवाणा तत्ला, गवाणा मल्ला, सटियाला, गेवलखुड़ा एवं मिंडू की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। जबकि सिंडवाल गांव, भटगांव, कैलबागी एवं रीह क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु कार्य गतिमान है। उन्होंने बताया कि तहसील घनसाली की भिलंग घाटी के राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र घुत्तू/गंगी एवं धोपड़धार क्षेत्रान्तर्गत अतिवृष्टि/भूस्खलन/बादल फटने से विभिन्न ग्रामों में हुई फसल/भवन/पैदल पुलिया/पैदल रास्ते/पेयजल/विद्युत आदि परिसम्पत्तियों के विस्तृत सर्वेक्षण हेतु टीमें गठित की गई हैं। संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों को तीन दिन के भीतर सर्वेक्षण कर भूमि कटाव एवं कृषि फसल क्षति का आंकलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि कल देर रात्रि अतिवृष्टि/बादल फटने से तहसील बालगंगा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गंेवाली में भी कुछ आवासीय भवनों, कृषि भूमि, ग्राम सम्पर्क मार्ग, पेयजल लाइन, विद्युत लाइन आदि अन्य परिसम्पत्तियों को क्षति पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, पशु विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग की टीमें मौके पर पहंुचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी मो. असलम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!