सुलक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा सुलक्ष्मी छात्रवृति योजना के तहत चयनित किए गए मेधावी छात्रों को पहली किस्त के रूप में चेक वितरित किए गए। सुलक्ष्मी फाउंडेशन के संस्थापक श्री जितेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन की टीम द्वारा देवप्रयाग क्षेत्र के दो होनहार छात्रों सुमित भद्री पुत्र सुभाष भद्री कांडाधार और ऋषिता भट्ट पुत्री श्री मनोज भट्ट बाह बाजार देवप्रयाग मेधावी गरीब छात्रों को चयनित कर उनको प्रथम किस्त के रूप में चेक वितरित किए गए हैं, इन छात्रों को अग्रिम उच्च शिक्षा के लिए फाउंडेशन पूर्ण सहयोग करेगा। सुलक्ष्मी फाउंडेशन के छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में
निवर्तमान पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, ग्राम प्रधान उमेर सिंह, अतुल, राहुल कोटियाल, आदि लोग मौजूद रहे।