चम्बा दिखोलगांव निवासी धीरेंद्र रावत ने dream11 मे जीते 1 करोड रुपए

Spread the love

चंबा-दिखोलगांव के धीरेंद्र रावत ने ड्रीम इलेवन पर जीते एक करोड़।

चम्बा-टिहरी : दिखोल गाँव के रहने वाले धीरेंद्र रावत ने ड्रीम 11 क्रिकेट मैच खेलते हुए एक करोड़ रुपए जीता। परिवार सहित स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। धीरेंद्र ने नोटिफिकेशन के बाद जब अकाउंट चेक किया तो उसके अकाउंट में 70 लाख रूपये दिखे। धीरेंद्र रावत लम्बे समय से ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर पैसे लगाते थे।

धीरेंद्र रावत ने आज शुक्रवार को दोपहर शाम ऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तान मैच में अपना भाग्य आजमाया था। मैच खत्म होने के बाद उसके पास एक करोड रुपए जीतने का मैसेज आया। एक करोड़ रुपए जीतने से धीरेंद्र बेहद खुश है। उसने बताया कि उसके अकाउंट में 24 घंटे के भीतर लगभग 70 लाख रुपये आ जाएंंगे। करीब 30 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटेंगे। धीरेंद्र रावत के एक करोड़ रुपये की जीतने की चर्चा पूरे चंबा शहर हो रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!