टिहरी
मुख्य विकास अधिकारी डाँ अभिषेक त्रिपाठी ने जनपद के विकास खण्ड चम्बा की ग्राम पंचायत कोटीगाड तथा ग्राम पंचायत देवरी मल्ली का भ्रमण कर ग्रामीणों/ स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों की ली जानकारी ।
इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि
महिलाएं घरेलू काम के साथ-2 अपनी आय बढ़ाने का कार्य कर रही है जिससे प्रत्येक महिला लखपति दीदी बनने की क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। ग्राम पंचायत कोटीगाड के ग्रोथ सेन्टर पहुंचकर सीडीओ ने समृद्धी उत्साह स्वायत्त सहकारिता समूह के द्वारा निर्मित किये जा रहे सेन्टरी पैड, आटा चक्की मसाला चक्की द्वारा तैयार किये जा रहे धनिया पाउडर हल्दी आदि मसालों विभिन्न प्रकार के स्थानीय फलों से बनाये गये अचार आदि का निरीक्षण किया । इस अवसर पर सीडीओ ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों का सहयोग करने तथा लगातार टच में रहने तथा समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों को स्थानीय बाजार में उचित दाम दिलवाने के निर्देश दिये । उन्होंने समूह की महिलाओं को अधिक मात्रा में स्थानीय उत्पाद बढाने की अपील करते हुए कहा कि इससे आपके आय बढ़ती जायेगी। और रोजगार के और अधिक अवसर भी बढेगे।
इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने बंदर, सुअरों से फसलों को नुकसान पहुंचाने की बात कही जिस पर सीडीओ ने आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने, फलदार, वृक्षों को लगाने, कम्पोष्ट की खाद बनाने, बांस रिंगाल के पौधों से घेर-बाढ कर ने जैसे सुझाव दिये ।
सीडीओ ने ग्रामीणों को आपस में समन्वय कर रोजगार करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि कुछ महिला अदरक, हल्दी का उत्पादन कर रही है तो कुछ लोग दालो का उत्पाद करें तथा समय-२ पर एक दूसरे का सहयोग करें ताकि गांवों का विकास तथा प्रति व्यक्ति आय में बृद्धि हो सकेगी ।
वही देवरी मल्ली के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने ग्रामीणों द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के मोटे अनाज तथा मनरेगा के माध्यम से लगाए गए फलदार नींबू, कीवी, बड़ी इलायची आदि वृक्षों का निरीक्षण किया तथा गांव वालों के द्वारा किए गए कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी बरसात का सीजन है किन्तु इसके बाद सिंचाई करने की आवश्यका होगी जिसके लिए भी समयान्तर्गत तैयारी कर लें। इस अवसर पर सीडीओ ने ग्रामीणों द्वारा गांवों में अपनी – अपनी खेती में उत्पादित मोटे अनाज मक्की, चौलाई, झंगोरा, मंडावा तथा तिलहन व दालों का भी निरीक्षण किया तथा गांवों में सूअरो से फसलों की सुरक्षा हेतु लगाए गए तारबाड़ तथा बांस की पौधो का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर सीडीओ ने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित सात घरों का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बाकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर स्वामी भवन को मकान हवाला करने के निर्देश भी दिए ।
बता दें कि इस वर्ष हरेला पर्व के अवसर पर ग्राम देवरी मल्ली में 15000 पौधारोपण किए गए थे जिनमें बांस, शहतूत, कागजी नींबू, बड़ी इलायची आदि के पौध-रोपण का कार्य मनरेगा के माध्यम से किए गए थे जो गांव में सुव्यवस्थि स्थिति में फल फूल रहे हैं इस कार्य को देखकर सीडीओ डॉक्टर त्रिपाठी ने खुशी जाहिर की । इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले विभाग व रीप के अधिकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान वा महिला समूह की महिलाएं उपस्थित थी ।