कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा नव सृजित चौकी गजा, थाना नरेंद्रनगर का किया विधिवत उद्घाटन*
टिहरी जिले के थाना नरेंद्रनगर जनपद टिहरी गढवाल क्षेत्र के स्थान गजा मे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी द्वारा विधिवत रूप से नव सृजित चौकी गजा का पूजा-अर्चना / हवन कर उद्धाटन किया गया।*
माननीय मंत्री जी/पुलिस एवं स्थानीय आमजन मानस द्वारा गजा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी खोले जाने का भरसक प्रयास किया गया, जिसके फलस्वरूप 30/12/2022 को उत्तराखण्ड शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में आज दिनांक 28/01/2023 को चौकी गजा का उद्घाटन किया गया।
स्थानीय व्यक्तियों द्वारा चौकी के खोले जाने पर प्रशंसा व्यक्त की गयी एवं सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया ।
उद्धाटन के दौरान उपस्थित समस्त जनमानस को मिस्ठान वितरण कर सुक्ष्म जलपान कराया गया।
इस शुभ अवसर पर माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी, श्रीमती मीना खाती जिला पंचायत अध्यक्ष गजा, श्री राजेंद्र खाती, श्री गजेन्द्र खाती जन प्रतिनिधि, SSP श्री नवनीत सिंह जनपद टिहरी गढवाल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर श्री रविन्द्र कुमार चमोली, प्रभारी निरीक्षक थाना नरेंद्रनगर श्री नदीम अतहर एवं प्रभारी चौकी गजा श्री नवीन नौटियाल सहित लगभग 300 आम जन मानस द्वारा गरिमामय उपस्थिति दर्ज की गई।