*नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में टिहरी पुलिस की अवैध नशे का कारोबार करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही हरियाणा के दो तस्कर 2.044 किलो चरस के साथ गिरफ्तार ।*
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिनके निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद टिहरी में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे है अभियान के तहत दिनांक 16/11/2022 को कोतवाली नई टिहरी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्य उत्तरकाशी की ओर से हरियाणा नम्बर की गाड़ी में चरस की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कांडीखाल चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान उत्तरकाशी की तरफ से उपरोक्त कार आती दिखाई दी जिसे रोकने पर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया तब पुलिस द्वारा गाड़ी रोककर उपरोक्त कार की तलाशी ली गयी तो दो व्यक्ति पकड़े गये जिनके कब्जे से 2.044 किलोग्राम चरस बरामद की गई व अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली नई टिहरी में मुकदमा FIR No-59 /2022 व 60/22 अंतर्गत धारा 8/20/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि वे चरस पीने के आदी हैं तथा पहले से ही हरियाणा में पानीपत व आसपास के इलाकों में चरस बेचते हैं अधिक मुनाफा कमाने के उदेश्य से उनके द्वारा यह चरस सस्ते दामों पर खरीदी गयी थी जिसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानीपत व उसके आस-पास के मैदानी क्षेत्रों मे उंचे दाम में बेचने हेतु जा रहे थे । अभियुक्तगणों से चरस लायेजाने के स्थान/व्यक्ति व अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
नोट-
जनपद टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्द कार्यवाही करते हुए इस वर्ष अब तक कुल 26 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं जिसमें 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे 13.90 किलोग्राम चरस (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये ) एवं 23.75 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 02 लाख 37 हजार रुपये) बरामद की जा चुकी है एवं अवैध नशे के विरुद्द कार्यवाही जारी है ।
नाम पता गिरफ्तार अभि0गणः-
1. प्रवीण पुत्र ईश्वर निवासी- ग्राम आटा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 29 वर्ष
2. अमित पुत्र राममेहर निवासी- ग्राम डिकाडला थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष
बरामदगी:-
1.अभि0 प्रवीण 1.020 कि0ग्रा0 अवैध चरस
2.अभि0 अमित 1.024 कि0ग्रा0 अवैध चरस
पुलिस टीमः-
1. श्री कमल मोहन भण्डारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी
2. उप0 निरी0 लखपत बुटोला प्रभारी SOG मय टीम
3. उ0नि0 अरूण त्यागी चौकी प्रभारी काण्डीखाल
4. उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कोटी कालोनी
5. हे0का0प्रो0 राकेश विष्ट चौकी काण्डीखाल
6. का0 200 चन्दर सिह चौकी काण्डीखाल
7. का0 130 मुकेश कुमार चौकी काण्डीखाल