*हे0न0ब0ग0 केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा विभाग एवं गृह विज्ञान के छात्र- छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता के लिए निकाली रैली*
टिहरी
स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में शिक्षा विभाग एवं गृह विभाग के छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़कर रैली में भाग लिया। इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में बी0एड0 के समस्त छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में हिमांशी कैन्थोला प्रथम,आकांक्षा द्वितीय एवं ललिता तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में सौरब भट्ट प्रथम, नेहा द्वितीय तथा निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 सुनीता गोदियाल ने कहा कि नशे से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक रूप से नुकसान होता है जिसको दूर करने के लिए आवश्यक है कि युवाओं को नशे से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी जाय तथा उनको जागरूक किया जाय। इस मौके पर विभाग के अन्य सभी शिक्षक डॉ0 कौशल किशोर बिजल्वाण,डॉ0 दीवान सिंह राणा, डॉ0 कुसुम नेगी, डॉ0 निधि सजवाण,डॉ0 अंकिता बिष्ट, डॉ0 कंचन पन्त,रोहणी सिंह,गौरव तड़ियाल एवं अनिल उपस्थित रहे।