टिहरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सास बहू और पति कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गनोली मैं प्रधान जी श्रीमती राजेश्वरी देवी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सास बहू एवं पति के अंतर्गत क्षेत्र के लोगों के साथ जिसमें गांव की सास बहू और पति तथा अन्य लोगों को परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी गई जिसका मुख्य उद्देश्य नई-नई शादीशुदा जोड़े को परिवार नियोजन संबंधित साधनों की सलाह ताकि समाज में स्वस्थ एवं सुरक्षित परिवार बन सके और बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतर रख सकें
कार्यक्रम में सास बहू और पति के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी परिवार नियोजन की सलाह दी गई तथा स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया सास बहू पति कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई
लोगों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी बताया गया इस सास बहू और पति कार्यक्रम की जानकारी श्री राजेश सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम में मौजूद
श्रीमती सुनीता देवी (एनम बहनजी) रूपा (सी एच ओ) राजेश्वरी देवी पूर्णिमा रजनी( आशा बहनजी) संदीप सुमन विमला देवी तथा लक्ष्मी देवी( दाई)