आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग रानिचोरी पहुँचे थानाध्यक्ष चम्बा लखपत सिंह बुटोला लघु उद्योग में स्वरोजगार को लेकर ली जानकारी

Spread the love

टिहरी

आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग रानी चोरी में थाना अध्यक्ष चंबा एल सी बुटोला ने आराधना लघु उद्योग से लोगों को रोजगार मिल रहा है विषय पर जानकारी ली। थाना अध्यक्ष  ने कहा कि यदि इस प्रकार की छोटे छोटे उद्योग जगह जगह स्थापित हो जाए तो निश्चित ही पलायन को रोका जा सकता है और रोजगार को बढ़ावा मिल सकता है तथा संस्थान में महिलाओं द्वारा बनाई गई गाय के गोबर की धूपबत्तियां अगरबत्तियां और वेस्ट से बनी हुई टोकरिया तथा स्थानीय सामग्री से तैयार उत्पादों को देखकर प्रसन्नता जहीर की। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक संजय बहुगुणा और सुषमा बहुगुणा ने थाना अध्यक्ष महोदय का आभार व्यक्त किया तथा शाल उड़ाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक संजय बहुगुणा ने कहा कि आने वाले समय में गांव-गांव में समूह के माध्यम से अभी इस रोजगार को जोड़ा जाएगा जिसमें कई महिलाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं इस अवसर पर विजयपाल शर्मा आशुतोष यादव और संस्थान के सहयोगी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!