बंदरों को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

Spread the love

” बंदरों को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार  विकास खंड चम्बा की धारअकरिया पट्टी के ग्राम फिपल्टी निवासियों ने बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए जिलाधिकारी टिहरी से गुहार लगाई है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि उनके सिंचित खेतों में धान, मक्का,तिलहन, दलहन,की फसलों को बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं साथ ही जब भगाने की कोशिश की जा रही है तो हमला भी कर रहे हैं। 2 दर्जन से भी अधिक ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर करते हुए प्रधान ग्राम पंचायत के माध्यम से पत्र लिखकर तुरन्त पिंजरा लगाने की मांग की है । प्रधान ग्राम पंचायत सुरेन्द्र सिंह चौहान तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत ज्योति प्रसाद पंत ने कहा कि फसल,फलों, सब्जियों,दलहन तिलहन उत्पादन को क्षति पहुंचाने के कारण क्षेत्र निवासी परेशान हैं। कहा कि बन विभाग नई टिहरी बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर समस्या का समाधान करे। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में विजय लाल, रोशन लाल, मूर्ति राम, ओमप्रकाश,नरेश प्रसाद, कैलाश उनियाल, मदन लाल, श्रीमती ममता,रेखा, शांति देवी, सहित अन्य दो दर्जन लोगों के हस्ताक्षर हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!