अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व पर धरने पर बैठी रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री
टिहरी
एंकर- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद टिहरी के विकासखंड चंबा में बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर चंबा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपनी तीन सूत्रीय मांगो के समर्थन में धरने पर बैठी रही…. आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरने पर काफी आक्रोशित एवं मायूस दिखाई दी…. उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व….. यानी व्रत के दिन उन्हें अपने हक के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है…… कहा कि बीते ही 17 दिनों से वह धरने पर बैठी हैं उन्हें उम्मीद थी कि महाशिवरात्रि पर्व से पहले उनकी मांगों का निराकरण सरकार द्वारा किया जाता….और उन्हें कोई अच्छी खबर मिलती तो उनका धरना स्थगित हो जाता है।
वीओ- बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन चंबा का धरना बीते 17 दिनों से बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर चंबा चल रहा है….. आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी तीन सूत्रीय मांगो के निराकरण के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है….. उनकी मांग है कि उन्हें प्रतिदिन ₹600 की मजदूरी के हिसाब से न्यूनतम 18000 रुपए मानदेय दिया जाए, सेवानिवृत्त होने पर 2 लाख रुपये देने का प्रावधान रखा जाए तथा गोल्डन कार्ड जारी किया जाए…. धरने पर बैठी महिलाएं काफी मायूस दिखाई उनका कहना है कि महाशिवरात्रि पर्व पर जहाँ उन्होंने वर्त रखकर धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाना था……लेकिन विडंबना यह है कि उन्हे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर धरने पर बैठना पड़ रहा है।