टिहरी
आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन टिहरी के सदस्यों की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। उन्होंने डीएसओ अरुण वर्मा के माध्यम से खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को फैडरेशन की बैठक जिलाध्यक्ष मकान सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सरकार से विक्रेताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का भाड़ा और अप्रैल से दिसंबर 2022 तक लाभांश उपलब्घ कराने, चमियाला गोदाम का 2020 का आठ माह का अवशेष भाड़ा और लाभांश दिलाने, विक्रेताओं का रेगुलर भाड़ा का भुगतान करने, गोदाम से मानकों के अनुसार राशन उपलब्ध कराने, बीते कई समय से लंबित मानदेय की मांग लागू करने, पॉस मशीनों में कनेक्टिविटी सही न होने के कारण ऑफलाइन व्यवस्था भी जारी रखने, सभी गोदामों में इलेक्ट्रानिक कांटे लगाकर घटतोली पर लगाम लगाने, और दुकान किराया, स्टेशनरी का खर्चा देने की मांग की। कहा कि जल्द समस्या हल न होने पर वह आंदोलन शुरू करेंगे। इस मौके पर मेहर सिंह बिष्ट, वीरेंद्र भंडारी, शकुंतला पुंडीर, निर्मला देवी, सुरेंद्र नेगी, लक्ष्मी नारायण बिजल्वाण, प्रताप गुसाईं, दीवान सजवाण, रणवीर मखलोगा, चिंतामणि जोशी मौजूद रहे।