अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई टिहरी के छात्र संघ का 39 दिन तक चला आंदोलन हुआ समाप्त

Spread the love

टिहरी

**अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई टिहरी के छात्र संघ का 39 दिन तक चला आंदोलन हुआ समाप्त।**

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी पहुंचकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई टिहरी के छात्र संघ की समस्याओं को सुनते हुए जायज मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आश्वासन पर छात्र संघ ने 39 दिन तक चले अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया।

छात्र संघ अध्यक्ष युवराज सिंह ने अपनी मांगे गिनाते हुए कहा कि महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस का दर्जा, वाण्जिय संकाय की कक्षाएं संचालित भवन व महाविद्यालय के बहुउददेशीय हॉल को महाविद्यालय के नाम करवाने, महाविद्यालय में
चंबा और जाखणीधार दूर-दराज के छात्र- छात्राओं के लिए बस सेवा, महाविद्यालय में छात्राओं हेतु छात्रावास, पीने के पानी की उचित व्यवस्था, प्रत्येक संकाय के लिए स्मार्ट क्लासेज तथा बहुउद्देशीय हाल का नवीनीकरण किया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने बस सेवा, स्मार्ट क्लासेज, पेयजल और बहुउद्देशीय हॉल नवीनीकरण को लेकर प्राचार्य एवं एसडीएम को
तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जबकि शेष मांगों पर प्राचार्य को उच्च स्तर पर पत्र व्यवहार करने को कहा गया।

इस अवसर पर डिग्री कॉलेज की प्राचार्य पुष्पा नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित छात्र संघ के सदस्य मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!