टिहरी
*अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना लम्बगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया साथ ही सीएलजी मेंबर्स, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, के साथ मीटिंग कर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु की गई अपील।*
आज दिनांक 16/09/2023 को *ADD SP श्री जे0 आर0 जोशी0* जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना लम्बगांव में कार्यालय का निरीक्षण व रजिस्टरों का अवलोकन किया गया एवं रजिस्ट्रों को अध्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिए गए तथा साथ ही थाने पर उपस्थित कर्मचारी गणों का सम्मेलन लिया गया उपस्थित सभी उपनिरीक्षकों को लंबित विवेचना एवं जांचों का शीघ्र निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
तदोपरांत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल व सीएलजी मेंबरों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई किसी की कोई समस्या नहीं बताई गई सभी को संदिग्ध व्यक्तियों एवम मकान मालिक किराएदारों का अधिक से अधिक सत्यापन कराने व क्षेत्र में नशा बेचने वाले व नशा करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को देने हेतु तथा यातायात के नियमों का पालन करने एवम पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु अपील भी की गई। और आगे भी इसी प्रकार सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय बना रहे।