लंबगांव —- वन रेंज लंबगांव द्वारा पट्टी उपली रमाेली के ग्राम पंचायत सिलाेडा मे वनाग्नि एंव वन्य जीव सुरक्षा गाेष्टी का आयाेजन किया गया जिसमे ग्रामीणाें काे वन्य जीव सुरक्षा एंव वनाें काे आग से बचाने के गुर सिखाये गये पंचायत घर सिलाेडा मे ग्राम प्रधान प्रमिला देवी की अध्यक्षता मे आयाेजित गाेष्टी मे वन रेंजर हर्षराम उनियाल ने कहा कि वन एंव वन्य जीव एक दूसरे के पूरक हाेते हैं जाे धरती पर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए हमे वनाें काे आग बचाये रखने के साथ ही वन्य जीवाें की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना हाेगा इस अवसर पर उन्हाेने ग्रामीणाें काे वनाें काे आग से बचाने के उपाय एंव निवारक संबंधी विस्तृत जानकारियां भी दी वन दराेगा जय सिह थलवाल ने ग्रामीणाें काे खेती बाडी के आडे एंव कूडे करकट काे सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच ही जलाने की जानकारियां दी आैर कहा कि यदि कूडा कबाड नियत समय नही जलाया जाता है ताे वही आग वनाें तक पहुंचने पर भयावाह रूप ले लेती है जाे भारी नुकसान का कारण बन जाती है इस अवसर पर विभाग द्वारा ग्रामीणाें वनाें काे आग से बचाने की शपथ भी दिलाई गई गाेष्टी मे वन सरपंच रामदेई देवी, मुन्शी राणा, दिनेश राणा, नारायणी देवी, छटांगी देवी, प्रेम सिह राणा, साेना देवी, बद्री राणा, दयाल सिह राणा, जाेत सिह ,फूल सिह आदि माैजूद थे