ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी चम्बा आशिमा गोयल की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई

Spread the love

 

टिहरी

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ खंड विकास अधिकारी चंबा आई ए एस श्रीमती आशिमा गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा / कार्यशाला का आयोजन विकास खंड चंबा सभागार में किया गया। जिसमे ग्राम प्रधान गण, कार्यालय कार्मिकों , ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। निम्न विषयों पर चर्चा की गई
1- स्मार्टफोन शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण – समस्त ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानगण को प्रस्तुतीकरण दिखाते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रेरित करते हुए डिजिटल शिक्षा केंद्र राजीव गांधी सेवा केंद्र आराकोट में चार बैच आरंभ होने जिनका समय 10 से 11 प्रथम बैच , 11 से 12 दूसरा बैच ,12 से 1 तीसरा बैच एवं 1 से 2 चौथा बैच आहुत किए जाने के विषय में जानकारी दी गई । साथ में सभी कार्मिकों एवं ग्राम प्रधानगणों को अवगत कराया गया कि महिलाओं को डिजिटल शिक्षा केंद्र स्थल राजीव गांधी सेवा केंद्र आराकोट में ले जाने हेतु निशुल्क वाहन की उपलब्धता आधार पर रूट निर्धारित किए गए हैं जिससे की महिलाओं को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो , साथ ही सभी महिलाएं डिजिटल शिक्षा केंद्र स्थल आराकोट में प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग सुगमता से कर सके । प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के पश्चात महिलाओं को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई।महिलाओं को विभिन्न स्मार्टफोन चलाने एवं दैनिक दिनचर्या की आवश्यकता अनुरूप जैसे बैंक स्टेटमेंट निकालना, रेलवे टिकट, बैंकिंग जागरूकता, लोकेशन शेयर करना, व्हाट्सएप , जीमेल इत्यादि ऐप के बारे में जानकारी साझा की जाएगी साथ ही उक्त केंद्र में चिकित्सा विभाग की तरफ से चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा उक्त के क्रम में प्रधान गणों एवं कार्मिकों को अधिक से अधिक जानकारी महिलाओं के साथ साझा करने हेतु कहा गया।
2- नेशनल वाटर अवॉर्ड्स के विषय में जानकारी एवम प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने हेतु । – जल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले व्यक्ति विशेस, संस्थान , प्रधान गणों कार्मिकों को नॉमिनेशन करने हेतु फॉर्म के साथ ppt में नॉमिनेशन प्रस्तुत करने के संबंध में जानकारी दी गई।

3- pdi का कार्य हेतु दिनाक 10 नवम्बर 2023 तक सूचकांक अंकित करने के निर्देश दिए गए हे, किसी भी प्रकार के समस्या हेतु नोडल अधिकारी सहायक खंड विकास अधिकारी प्रथम एवम दित्तीय से समस्या के निधान हेतु जानकारी लिए जाने के निर्देश दिए हे।
4- कार्यालय निस्प्रयोज्य सामग्री /पत्रावली बिडिंग – प्रत्येक पटल को सायं 4 बजे से 5 बजे तक रोस्टर अनुसार अपनी अपनी पत्रावली को बिडिंग के निर्देश दिए गए हे।
5- PMAY सेंसेटाइजेशन।- ग्राम विकास अधिकारियों को समस्त प्रगति पर चल रहे आवास के कार्यों को दिनाक 31 दिसंबर तक पूर्ण के निर्देश दिए गए । ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए की आप सभी लाभार्थियों से वार्ता करे एवम स्पष्ट करे की धनराशि प्राप्त हुई है अथवा नहीं।


Spread the love
error: Content is protected !!