अध्यक्ष राज्य खाद आयोग भूपेंद्र रावत द्वारा जिला कार्यालय मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई

Spread the love

 

टिहरी

अध्यक्ष, राज्य खाद्य आयोग श्री भूपेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा जिला कार्यालय में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत विभागीय समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें खाद्य आपूर्ति, शिक्षा,बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई।
माननीय अध्यक्ष जी के द्वारा इससे पूर्व जिला शिकायत निवारण अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया ।
खाद्य विभाग की ओर से प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सुनील बडोनी के द्वारा जनपद में वर्तमान में खाद्य विभाग की योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में अवगत कराया ।अध्यक्ष जी के द्वारा जनपद में वर्तमान में अंतिम व्यक्ति तक खाद्यान्न उपलब्ध करवाने तथा कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्यान्न से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आम जनमानस की सुविधा हेतु सार्वजनिक स्थलों पर शिकायत दर्ज करने हेतु टॉल फ्री नंबर प्रदर्शित करवाने के निर्देश दिए । शिक्षा विभाग के अंर्तगत पी एम पोषण योजना एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं स्वास्थ्य विभाग में मातृ वंदन योजना की भी अध्यक्ष जी द्वारा समीक्षा की गई एवं सभी विभागों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ हितग्राही तक पहुंचाने के निर्देश दिए ।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ढौंढियाल जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शोहेब, स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉ सेमवाल, जिला अर्थ एवम संख्याधिकारी धारा सिंह , विकास कार्यालय से एस एस बहुगुणा , क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज बर्तवाल, पूर्ति निरीक्षक योगेंद्र परमार, प्रवीन सेमवाल, अमित भंडारी, अंकित रावत इंद्रेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!