टिहरी
भारत सरकार के आवाहन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा साई चौक बोरार्डी के समीप पार्किंग स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल जी एवम श्री अभिषेक त्रिपाठी जी मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री उदय रावत जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री गोपी राम चमोली, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अनुसूया प्रसाद नौटियाल,श्री परमवीर पवार एवम श्री दरमियान सिंह कंडारी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में भारत सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित किया गया कार्यक्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री एच एस रौतेला, सिटी मिशन मैनेजर श्री अरविंद जोशी, जिला मिशन मैनेजर श्री अमन जोशी पालिका के वरिष्ठ कर्मचारी श्री शिव सिंह सजवान, श्री मनोज राणा, श्रीमती नीलम उनियाल , श्रीमती अनीता नेगी, कुमारी लाविका,श्री सुनील भंडारी,श्री सुंदर सिंह भंडारी, श्री पूरन सिंह राणा सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।