#आज_नकोट न्याय _पंचायत_अध्यक्ष अमर देव बडोनी जी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
#जिसमें_मुख्य_मुखय अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष साब सिंह सजवाण ने कहा पार्टी की रीति ,नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ भाजपा की कु नीतियों को भी जनता को अवगत कराना है जिस तरह से महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है #अग्निवीर के नाम पर #सेना का अपमान से लेकर #पेपर_लीक घोटाला तमाम घोटालों को जनता के बीच कार्यकर्ता पहुंचाएंगे और #अंकिता_भंडारी हत्याकांड में अभी तक #VIP का नाम भी भाजपा उजागर नहीं कर पाई है सरकार , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा जी एवं पूर्व जेष्ठ प्रमुख नरेंद्र चंद्र रमोला ने कहा उद्यान विभाग में पेड़ों के खरीद के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है , डबल इंजन की सरकार में घोटालों का अंबार लगा हुआ है सरकार ने मंहगाई वृद्धि करके गरीब मजदूर का जीना दुश्वार कर दिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूरज राणा जी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख नरेन्द्र चन्द रमोला , पूर्व ब्लाक प्रमुख सोबन सिह नेगी,कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष हरि सिंह मखलोगा , ब्लॉक सचिव बिजेंद्र सिंह नेगी न्याय पंचायत अध्यक्ष जगधार विजय सिंह नेगी गिरबीर सिंह नेगी कांग्रेस ब्लॉक सचिव पूर्व प्रधान चामनी श्रीमती रजनी देवी जी, श्रीमती सरोजनी देबी , कुंवर सिंह रावत ,प्यारेलाल उनियाल ,प्रभु दयाल , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट ,प्रेम सिंह धनीराम पन्त ,दिनेश कुमार ,सोबन सिंह रावत, शांति देवी, कुसुम देवी ,बिना चमोली, ममता देवी ,आदि कांग्रेस जन बैठक में शामिल हुए।