जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सभागार नई टिहरी मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित की गई

Spread the love

टिहरी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार नई टिहरी में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार के क्रम में सभी अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला विकास अधिकारी को सभी संबंधित अधिकारियों से 22 नवम्बर, 2023 तक की उपलब्धि रिपोर्ट प्राप्त करने तथा 23 नवम्बर के बाद प्रत्येक सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। साथ ही रूट चार्ट सभी खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी (नगरपालिका, नगर पंचायत)/ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी/कार्मिकों को उपलब्ध करायें। सूचना विभाग को अभियान का वृहद् स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने अभियान को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी ग्राम पंचायतों में वैन के चिन्ह्ति स्थान पर अपने कार्मिक तैनात कर दें तथा वैन के वहां पहुंचाने से एक घण्टा पहले कार्मिक वहां पर पहुंचकर अपनी पूर्व तैयारियां कर लें।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समित में ग्राम प्रधान को अध्यक्ष नामित किया गया है। नगर निकायों में अधिशासी अधिकारी न.पा./न.पंचा. को तथा ब्लॉक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि जागरूकता हेतु शहरी योजनाओं में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया स्टैंडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान, पीएम ई-बस सेवा, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमंेट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इण्डिया, आरसीएस उड़ान, वन्दे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम योजना शामिल है। वहीं ग्रामीण हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, डे एनआरएलएम, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, हर घर जल, स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम एवं नैनो फर्टिलाइजर योजना शामिल है।

भारत सरकार की प्रमुख जन लाभार्थी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने एवं जनजागरूकता हेतु ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के रूप में दिनांक 15 नवम्बर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक राष्ट्रव्यापी अभियान आयोजित किया जा रहा है। जनपद टिहरी में यह अभियान 23 नवम्बर, 2023 से आरम्भ होगा। अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के सभी विकासखण्डों में 25 वाहनों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के साथ लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा, जिसके तहत विकासखण्ड भिलंगना हेतु 04 वाहन, विकासखण्ड चम्बा, देवप्रयाग, जौनपुर, नरेन्द्रनगर एवं प्रतापनगर हेतु 03-03 वाहन तथा थौलधार, कीर्तिनगर एवं जाखणीधार हेतु 02-02 वाहन लगाये गये है।

बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य गरीमा मिश्रा, एसीएमओ दीपा रूबाली, एलडीएम मनीष मिश्रा, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीएचओ आर.एस. वर्मा, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!