उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ एवं संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियो की उपस्थिति में भागीरथी वृत्त / नरेंद्रनगर वन प्रभाग में बैठक आयोजित की गई जिसमें विभागीय अध्यक्ष एवं सचिव को नामित किया गया। जिसमे श्री सतेंद्र रावत को अध्यक्ष, श्री सुरेंद्र लाल को सचिव, संप्रेषक श्रीमती शोभा रावत को चुना गया।
बैठक में कर्मचारियों द्वारा सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया, सभी कर्मचारियों का कहना था कि जिस पद पर हम काम करते है हमको उसका वेतनमान मिलना चाहिए साथ ही कर्मचारियों ने इस पर भी आक्रोश व्यक्त किया कि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है लेकिन अक्टूबर 2021 से उपनल कर्मचारियों के वेतन में कोई बढ़ोत्तरी नही हुई है। इस महंगाई के दौर में जहाँ सरकार को उपनल कर्मचारियों का वेतन बढ़ोत्तरी करनी थी वहां सरकार रिक्त पदों के सापेक्ष का खेल खेल रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन कुमार, प्रदेश महामंत्री प्रमोद गुसाईं, उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ, श्री नरेश थपलियाल, संह संयोजक संयुक्त मोर्चा, संगठन मंत्री श्री योगेश भाटिया, जिला अध्यक्ष देहरादून श्री दिनेश चौहान, उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ, श्री गुरवीर सिंह कार्यकारी सदस्य आदि उपस्थिति थे।