त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के संवाद कार्यक्रम में आज जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला पंचायत सभागार बौराडी में प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं ने कहा की सरकार एक राज्य एक पंचायत चुनाव की तर्ज पर उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों के पंचायत चुनाव एक साथ कराने की मांग का एक स्वर में समर्थन किया । और कहा की सरकार ने 1 अगस्त 2024 को त्रिस्तरीय पंचायत संगठन को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 बढ़ाकर एक राज्य एक पंचायत चुनाव का सपना साकार हो। राज्य संचालन समिति के सामने त्रिस्तरीय पंचायतों के उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि सरकार 01 सितंबर 2024 तक पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष नहीं बढ़ाती है तो सभी पंचायत प्रतिनिधि सितंबर माह में मुख्यमंत्री आवास कूच करने को बाध्य होंगे, और तब तक धरना प्रदर्शन करेंगे जब तक मांग पूरी न हो जाती है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संगठन भास्कर सम्मल, प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया, देवेंद्र भंडारी, विनोद विजलवान,देवेंद्र नेगी, जयवीर सिंह रावत,सुंदर सिंह रावत,दिनेश भजनियाल, सोबन सिंह चौहान,धन सिंह सजवान,सुधीर बहुगुणा, सुनय कुकसाल, रणजीत भंडारी, चन्द्रशेखर पैन्यूली,दिनेश जोशी, गब्बर नेगी, संदीप रावत, सुरेश राणा, सोबत सिंह रावत, विकास जोशी,श्रीपाल रावत,विक्रम सिंह राणा,दीपिका चौहान,अनिता कोठारी, शैला नेगी,रीता राणा, कविता रौंचेला, नीलम देवी,सपना नेगी,युद्धवीर सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।