न्यू टिहरी प्रेस क्लब मे 78वा गणतंत्र दिवस समोराह धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

 

टिहरी

। न्यू टिहरी प्रेस क्लब में 78वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। झंडारोहण के दौरान प्रेस क्लब के विभिन्न पदाधिकारी, सदस्य और स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की एकता और अखंडता की भावना को सशक्त करने की प्रतिज्ञा की।

इस मौक़े पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट के साथ महामंत्री गोविन्द पुंडीर, संप्रेक्षक मधुसूदन बहुगुणा, संयुक्त मंत्री बलवंत रावत, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, मुकेश रतूड़ी, रोशन थपलियाल, बलबीर नेगी, ओम रमोला, सुरेंद्र भट्ट और अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।

झंडारोहण के बाद प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें प्रेस क्लब से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में क्लब की आगामी योजनाओं, पत्रकारिता के मानकों, और क्लब की आंतरिक व्यवस्थाओं को सुधारने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!