जनता मिलन कार्यक्रम मे दर्ज हुई 73 शिकायतें अनुरोध पत्र

Spread the love

 

‘‘जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 73 शिकायतें/अनुरोध पत्र।‘‘

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 73 शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगांे की समस्याओं सुना। कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतें पुनर्वास, आपदा क्षति, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास, पेयजल, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, विकास विभाग, पुलिस आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में सदस्य क्षेत्र पंचायत पिलखी ने खनन प्रभावित क्षेत्र ग्राम पिलखी में टीन शैड लगाने तथा मैन रोड़ से पोस्ट ऑफिस ग्राम पिलखी तक इंटरलॉकिंग एवं सीसी मार्ग बनाने हेतु खनन न्यास से धनराशि आंवटित करने की मांग की गई, जिस पर एसडीएम घनसाली को रिपोर्ट और फोटोग्राफ्स् उपल्बध कराने को कहा गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य हडियाणा ने चांजी मल्ली/तल्ली जनसम्पर्क मार्ग से प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता, रा.आदर्श हाईस्कूल धमातोली में छात्रों के भोजन करने हेतु टीन शैड बनाने तथा प्रा.वि. चांजी मल्ली में शौचालय का पुनर्निमाण करने की मांग की गई, जिस एसडीएम घनसाली को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

कार्यक्रम में ग्राम डाण्डा भैंसकोट के राजूदास ने विकलांग एवं भूमिविहीन होने के आर्थिक सहायता हेतु अनुरोध किया, जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। पूर्व सैनिक चम्बा निवासी मनोज सकलानी ने किसी अन्य द्वारा उनकी भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम टिहरी को आवश्यक जांच करने को कहा गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत घर दिलवाने, गजा में शिखर स्कोर्ल्स एकेडमी तक सम्पर्क मोटर मार्ग की निविद निरस्त करने, ग्राम तल्ला डोबरा में जल संस्थान द्वारा अधूरी पाईप लाइन को पूरा करने, हिण्डोलाखा शिवपुरी मोटर मार्ग के किमी 06 के 8/10 में मोटर मार्ग के ऊपर मकान के रख-रखाव हेतु सुरक्षा दीवार बनाने आदि अन्य शिकायतें दर्ज की गई।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ. श्याम पाण्डेय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह सहित विभिन्न विभागांे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!