जनपद के समस्त सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों सह जागरूकता कार्यशाला आयोजित करवाये जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित

Spread the love

टिहरी

**जनपद के समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/पीएसयू में मतदाता जागरूकता मंत्रो (वीएएफ) की बैठक सह जागरूकता कार्यशाला आयोजित करवायें-जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल।**

जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वीप के अन्तर्गत
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता हेतु रोस्टरवाइज प्रतिदिन नियत गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं। इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यलयाध्यक्ष को 19 फरवरी सोमवार को अपने-अपने सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/पीएसयू में मतदाता जागरूकता मंत्रो (वीएएफ) की बैठक सह जागरूकता कार्यशाला आयोजन करते हुए कार्यशाला के फोटोग्राफ एवं वीडियो क्लिप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम को प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक लाने-लेजाने के लिए स्थानों/मार्गों और वाहनों तथा कार्मिक नामित करने हेतु योजना बनाने को कहा।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को जिला खेल विभाग के तत्वाधान में श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनि की रेती ढालवाला टिहरी गढ़वाल में युवा बालक सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता तथा राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान नरेंद्रनगर में क्रिकेट प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता, वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर खिलाड़ियों (भावी मतदाताओं) को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।

रोस्टर वाइस चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को गत लोक सभा चुनाव में पचास प्रतिशत से कम वोटर टर्नआउट वाले टिहरी विधान सभा क्षेत्रांतर्गत बूथ संख्या 59 सेमल्टा, भाग संख्या 9 गुनोगी, प्राथमिक विद्यालय जसपुर-44, कोटी कालोनी-86, 62 छाती सहित चालीस मतदेय स्थलों पर चुनाव पाठशाला आयोजित कर मतदान हेतु शपथ ली गई। इसके साथ ही देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्रांतर्गत भी गत चुनाव में पचास प्रतिशत से कम वोटर टर्नआउट वाले मतदेय स्थलों पर मतदान हेतु शपथ ली गई।

 


Spread the love
error: Content is protected !!