टिहरी। जल संस्थान की लापरवाही पर आज ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और उन्होंने नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था पेयजल लाइनों में लीकेज के चलते कई स्थानों पर पानी की बर्बादी हो रही है। हालात यह है कि पानी लीकेज होने से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कहा कि इससे न केवल लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि पानी की बर्बादी भी हो रही है। कनखल बुड्ढी माता मंदिर के समीप लक्सर रोड पर दो स्थानों पर क्षतिग्रस्त लाइन से पानी निकलकर सड़क पर बहने लगा, जबकि नए पुल हरकी पैड़ी के पास और देवपुरा के समीप भी इसी तरह पानी बहता रहा। लोगों का कहना था कि कई बार जल संस्थान से इसकी शिकायत की गयी, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। इस दौरान मोज शर्मा, ऋषभ शरी, हिमांशु, विमलेश, सीमा देवी, राजेन्द्र आदि ने नारेबाजी की और पेयजल लाइनों की शीघ्र मरम्मत करने की मांग उठाई।