टिहरी। अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ डाक मंडल से जुड़े टिहरी और उत्तरकाशी जिले के ग्रामीण डाक सेवकों ने धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले टिहरी और उत्तकाशी के डाक सेवक मंडलीय अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में नई टिहरी के मुख्य डाकघर परिसर में एकत्र हुए, जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जायज ठहराया। इस दौरान प्रदर्शनकारी डाक सेवकों ने कहा कि वह लंबे समय से अपनी दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई उचित कार्यवाहीं नहीं हो पा रही है। कहा कि केंद्रीय संगठन के आहवान पर ग्रामीण डाक सेवक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो वह और उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान उन्होंने डाक सेवाओं का निजीकरण बंद करने, ग्रेच्युटी की राशि बहाल करने, जीडीएस को चिकित्सा सुविधा देने, समूह बीमा राशि बढ़कर पांच लाख रुपये करने सहित दस सूत्रीय मांगें गिनाई। इस मौके पर धरना प्रदर्शन करने वालों में अकबर पुंडीर, मुन्नी देवी, धर्म सिंह भंडारी, नगेन्द्र राणा, गुडवीर सिंह, विरेंद्रपाल, सोहन पंवार, राम किशोर बिष्ट, सुरेंद्र सिंह पंवार, विनय लक्ष्मी रजवार, सत्ये सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।
बलवंत रावत
संपादक