आक्रोशः मुआवजा न मिलने से चढ़ा चंबा के ग्रामीणों का पारा! निरीक्षण को पहुंचे बीआरओ के कमांडेंट का किया घेराव, बताई अपनी समस्साएं

Spread the love

नई टिहरी। चंबा में आलवेदर रोड सुरंग का निरीक्षण करने पहुंचे बीआरओ के कमांडेंट राजेश राय को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि आलवेदर रोड सुरंग निर्माण के कारण उनके मकानों में दरारें आ गई हैं लेकिन बीआरओ की तरफ से अभी तक किसी भी ग्रामीण को मुआवजा नहीं दिया है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही मुआवजा नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इससे पहले जब कमांडेंट राय सुरंग का निरीक्षण कर रहे थे तो काफी संख्या में ग्रामीण उनके पास पहुंच गए और उनका घेराव करते हुए अपनी समस्याएं बताई। गुल्डी के प्रधान परमजीत सजवाण ने बताया कि ग्रामीणों के मकानों में काफी समय पहले सुरंग बनने से दरारें आ गई थी। उस दौरान ग्रामीणों ने जब यह मामला उठायाए तो सभी ग्रामीणों को मुआवजा देने की बात की गई, लेकिन अभी तक किसी को मुआवजा नहीं मिला है, जिससे ग्रामीणों को अपने मकानों को छोड़कर रहना पड़ रहा है। इस दौरान सतवीर पुंडीर, सोहन वीर सजवाण आदि शामिल रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!