स्लग नो पार्किंग व सड़क किनारे वाहन खडे करने व ठेली लगाकर यातायात बाधित करने वाले वाहनों चालकों व व्यक्तियों के विरुद्ध मुनिकीरेती क्षेत्र में चला गया अभियान। 14 वाहन सीज, 47 वाहनों चालान मा0 न्यायालय, 25 ठेली जब्त
टिहरी
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चारधाम यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु आदेश निर्गत किये गये।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेशानुसार थाना मुनिकीरेती* क्षेत्रान्तर्गत ढालवाला, कैलाशगेट, तपोवन क्षेत्र में उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, एआरटीओ टिहरी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुनिकीरेती,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तपोवन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नो पार्किंग व सडक किनारे वाहन खडे कर यातायात बाधित करने वाले वाहनों के विरुद्ध मुनिकीरेती क्षेत्र में चला गया अभियान। अभियान के दौरान 14 वाहन सीज कर 47 वाहनों का चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा 25 ठेली जब्त की गयी। नो पार्किंग व सडक किनारे वाहन खडे कर यातायात बाधित करने वाले व ठेली लगाने वाले व्यक्तियों को भविष्य के लिए सख्त हिदायत दी गयी।