रोड़ नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने लिया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय

Spread the love

स्लग रोड नहीं तो वोट नहीं ग्राम पंचायत गढ़ सिनवालगांव के ग्रामीणों ने लिया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय

मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के भादूर पट्टी के SC बाहुल्य ग्राम पंचायत गढ़ सिनवाल गांव का है जहां ग्रामीण 28 सालों से ग्रामीण सड़क की रात ताक रहे हैं लेकिन 28 साल बीत जाने के बाद भी SC बाहुल्य ग्राम पंचायत को मात्र 2 किमी सड़क नहीं मिल पाई यह ग्राम पंचायत पहले अंबेडकर ग्राम पंचायत के नाम से जानी जाती थी उसके बाद यह अटल आदर्श के नाम से भी जानी गई यह ग्राम पंचायत जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, के नाम से भी जानी जाती हैं लेकिन ग्राम पंचायत 28 वर्षों से लगातार सड़क की मांग कर रहे हैं मात्र 2 किमी सड़क का कई बार सर्वे भी हो चुका है लेकिन वह केवल सर्वे तक ही सीमित रह गया और ग्रामीण आज अपने आप को छला हुवा महसूस कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक और पूरे देश में लोकसभा चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है वही गढ़ सिनवालगाँव के ग्रामीणों को मजबूरन लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करना पड़ रहा है। एक और शासन प्रशासन जहां अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए तरह तरह की योजनाएं गांव गांव में संचालित करने का प्रयास कर रही है – 85 प्लस बुजुर्गों को ऑनलाइन मतदान किया जाए विकलांगों को मतदान स्थल तक किस प्रकार ले जाया जाए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है गांव में कंडी और डंडी डोली की भी व्यवस्था की जा रही है कि हर एक व्यक्ति अपना मतदान का प्रयोग कर सके और इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में लोग अपना मतों का प्रयोग कर सके इसके लिए शासन और प्रशासन तरह तरह की योजनाएं धरातल पर उतरने का काम कर रही है लेकिन उसी के विपरीत ग्राम पंचायत गढ़ सिनवाल गांव इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर है अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस गांव की ओर रुख करते हैं या नही और क्या ग्रामीणों को समझाने बुझाने में सफल रहते हैं और उनकी मांग पर अमल करते हैं या नहीं और ग्रामीणों को आगे भविष्य में कितनी जल्दी सड़क का सुख मिल पाएगा यह अभी भविष्य के गर्भ में है।


Spread the love
error: Content is protected !!