टिहरी जनपद के चंबा ब्लॉक के ग्राम सौड़ सनगांव व वर्तमान में नई टिहरी निवासी पूर्व सैनिक विनोद नेगी का बेटा गौतम नेगी बना सेना में लेफ्टिनेंट। गौतम की मां कुंती नेगी जिला सहकारी बैंक नई टिहरी में कार्यरत है। जबकि दादा जी धर्म सिंह नेगी भी सेना से सेवानिवृत्त हैं।