देहरादून। हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज विधि विधान से श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस दौरान जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाते हुए श्रृद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इससे पहले पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में लाया गया।
इस दौरान सेना बेंड के मधुर ध्वनि के बीच तीन हजार से अधिक सिख श्रदालु यहां पहुंचे। दरबार साहिब में गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव के साथ ही हेमकुंड साहिब के दर्शन पूजा शुरू हो गई। मुख्यग्रंथी मिलाप सिंह ने कहा कि हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। वहीं हेमकुंड साहिब के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी भ्यूंडार के ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर खोल दिए गए हैं। उधर यात्रा को लेकर श्रृद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बलवंत रावत
संपादक